जिलाधिकारी ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल भवन में कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। अवशेष विद्युत और सिविल कार्यों में लापरवाही देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिकल कार्य 15 नवंबर 2025 तक और सिविल कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए, अन्यथा संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली और निर्देश दिया कि इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों की समुचित देखभाल की जाए।

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रो. आर.बी. कमल, सीएमएस डॉ. जाफरी, डॉ. आशीष यादव और डॉ. रूचिरा सेठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार