जौनपुर में अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिशा हॉस्पिटल सील डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार

जौनपुर। जिले में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बीते दिनों जहां प्रेमा हॉस्पिटल को सील किया गया था, वहीं बुधवार को दूसरे दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्थित दिशा हॉस्पिटल को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।

आप को बता दे कि, दिशा हॉस्पिटल एक मकान की बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो डॉक्टर और पूरा स्टाफ पहले से ही फरार हो चुका था। अस्पताल के अंदर दो मरीज मौजूद मिले जिनमें एक प्रसूता महिला थी और दूसरा व्यक्ति हर्निया ऑपरेशन के लिए भर्ती था। दोनों मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।

एसीएमओ राजीव यादव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिशा हॉस्पिटल की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आसपास के कई अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पताल संचालक मौके से ताले लगाकर फरार हो गए। लगातार हो रही इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग की सख्ती अब साफ नजर आ रही है।

बाईट राजीव यादव एसीएमओ

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार