*विश्व शांति पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया आयोजन*


*बच्चों के मन में विश्व शांति का बीज बोना है, पीस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य-सै मो मुस्तफा*

*बच्चों के मन में विश्व शांति, आपसी सौहार्द्र, सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है पीस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य- सै मो मुस्तफा
  लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा इंटरनेशनल प्रोग्राम के अन्तर्गत पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विधालय लपरी में किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों की कला और उनकी रचनात्मक सोच के माध्यम से विश्व शांति, सद्भाव, भाईचारे और सहयोग की भावना को समाज में फैलाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।
   बच्चों ने बढ़ चढ़ कर बड़ी रुचि के साथ प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा व भावनाओं को प्रदर्शित किया। जिसमें प्रथम पियूषा बिन्द, द्वितीय निखिल गौतम, व तृतीय स्थान पर शिवांगी रही, जिन्हें शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार में खुशी विश्वकर्मा, मोहम्मद तालिब, शेजल यादव, रिया प्रजापति व सोनाली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
    इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि प्रतियोगिता उद्देश्य बच्चों के मन में विश्व शांति और आपसी सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना और बच्चों को शांति एवं एकता के बारे में अपने विचारों और कल्पनाओं को एक पोस्टर के माध्यम से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता वास्तव में अद्भुत है। बच्चों ने अपने रंगों और ब्रश के माध्यम से शांति का जो सुंदर संदेश समाज को दिया है, वह भविष्य के लिए आशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
 संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि पीस पोस्टर प्रतियोगिता की इस वर्ष की थीम "टुगेदर एज़ वन"/ हम सब एक हैं। यानी एकता ही शक्ति है, हर परिस्थिति में एकजुट रहना आवश्यक है। जब लोग एकजुट होते हैं तो वे किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। समाज और राष्ट्र का विकास इसी एकजुटता की भावना पर निर्भर करता है। 
 उमेश चन्द्र पाठक ने लायन्स क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों से जोड़ना उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है और उनकी सोच को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। 
  निर्णायक मंडल में प्रियंका व अनुराधा यादव रही। इस अवसर पर योगेश साहू, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार, अरुण प्रकाश, सविता यादव, कुंदन अस्थाना, सरिता देवी व ललिता आदि सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार