*भीषण गर्मी ने उत्तर प्रदेश में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।*
तापमान 45 डिग्री के पार और लू जैसे हालात में हर कोई सिर्फ एक ही सवाल कर रहा था—कब मिलेगी राहत? अब मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है। 14 जून से प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है, आंधी, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 14 जून से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।
पश्चिमी यूपी में कहां-कहां अलर्ट?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। ये जिले शामिल हैं….
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इनके आस-पास के इलाके।
पूर्वी यूपी में भी मौसम बदलेगा
पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। अलर्ट में ये जिले शामिल हैं….
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और आस-पास के इलाके।
क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
आंधी-तूफान के दौरान खुले में न निकलें।
बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
खेतों या खुले मैदान में काम कर रहे हैं तो तुरंत छांव में आ जाएं।
जहां ये बारिश गर्मी से राहत देने वाली है, वहीं वज्रपात और तेज हवाएं खतरे का संकेत भी हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें और मौसम विभाग की सलाहों का पालन करें।
Comments
Post a Comment