*मौसम विभाग अपडेट...कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज*


जल्द कम होगी गर्मी ' कई राज्य झमाझम बारिश देखेंगे 

पूर्वी हवाओं के प्रभाव से आधे से ज्यादा देश में फिर नमी बढ़ गई है और बारिश की गतिविधियां फिर शुरू हो गई है। 

मानसून अब और आगे बढ़ेगा,जिससे कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। 

महाराष्ट्र के साथ-साथ कर्नाटक, केरल और पूर्वी गुजरात में भी तेज बारिश हो सकती है।

 पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश में भी खंड वर्षा होगी।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके तेज बारिश दे सकते हैं 

बादलों का आगमन लगातार देखने को मिलता रहेगा

यह मौसमी सिस्टम लगातार आते रहेंगे

बीच - बीच में धूप भी खिलेगी 

 पहाड़ों पर हल्की बारिश और अंडमान-निकोबार दीप समूह के साथ-साथ लक्षद्वीप में तेज बारिश की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|