*बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: मॉर्निंग रेड में 24 कनेक्शन काटे, 8.10 लाख की वसूली*


शहर के बिजली चोरों में मचा हड़कंप, दो उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को रसूलाबाद, मनीष मेडिकल नियर सकारमंडी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में कुल 160 आवासों की चेकिंग की गई, जिसमें बकाया बिल पर 24 कनेक्शन काटे गए और विभाग ने करीब 8.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की।

इस अभियान में अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ एसडीओ प्रथम, जेई नीरज कुमार, हरिनंदन राय समेत अन्य तकनीकी स्टाफ की दो टीमें गठित कर चेकिंग में लगाया गया था।

अभियान के दौरान 36 उपभोक्ताओं की कुल 96 किलोवाट भारवृद्धि, 12 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों का संशोधन, तथा 7 उपभोक्ताओं की विधा परिवर्तन की कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर बिजली चोरी के मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।

ई. सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बकायेदारों एवं बिजली चोरों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व बिजली बिल जमा करें और बिजली चोरी जैसे अपराध से दूर रहें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन तुरंत काटे जाएंगे तथा गलत बिल जारी करने वाले मीटर रीडरों पर भी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराने हेतु विभाग पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|