जौनपुर! जन्मदिन के शुभ अवसर पर असहाय,वृद्धों के वृद्धाश्रम में पहुंच समाजसेवी सम्राट सुभाष बदलापुरी का जन्मदिन मनाया गया।
जौनपुर! एक नेक कार्य , आज असहाय,वृद्धों के वृद्धाश्रम में पहुंच समाजसेवी सम्राट सुभाष बदलापुरी का जन्मदिन मनाया गया।
*प्राप्त जानकारी अनुसार जौनपुर शहर स्थित सदल्लीपुर के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच फल एवं मिठाई बांट कर नेकी घर टीम ने समाजसेवी सम्राट सुभाष का जन्मदिन मनाया जौनपुर नगर पालिका परिषद के सभासद जगदीश मौर्य गप्पू, सांसद जौनपुर प्रतिनिधि मनोज कुमार,अध्यक्ष पवन कुमार मौर्य ने कहा कि हम सभी जन्मदिन,सालगिरह आदि खुशियां इस बेबस असहाय बुजुर्गों और मलिन बस्तियों में जाकर मनाने का कार्य किया जाय तो निचले तबके के लोगों से जुड़ाव का मौका मिलेगा एक दिन के लिए ही सही लेकिन ऐसे लोगों के बीच खुशियां बांटने से सुकून मिलता है सम्राट सुभाष ने बताया कि हमारी टीम का प्रयास गरीब अनाथ बेसहारा लोगों के साथ जन्मदिन मनाने का था लेकिन अत्यधिक धूप की वजह से प्लान चेंज करना पड़ा।।*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा बिंद,रोहित मौर्य,शनि विद्यार्थी,पंकज,रमेश,दीपक,अखंड प्रताप मौर्य,साजन सोनकर,सूरज बिंद,अमन आदि लोगों ने सहयोग किया!
Comments
Post a Comment