पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना संक्रमण से संक्रमित,पीजीआई में हुए भर्ती



बड़ी खबर लखनऊ से सामने आ रही है, जहां पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की सूचना पर उन्हें लखनऊ के PGI हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस की जांच के लिए उनका सैंपल लिया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि अब तक बीजेपी के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उनमें से एक गृह मंत्री अमित शाह भी हैं।

गौरतलब है कि देश समेत उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार तक यूपी में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है। यूपी में कोविड-19 के अब तक तीन लाख 12 हजार 414 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक दो लाख 39 हजार 485 मरीज बीमारी से रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 68 हजार 122 रह चुकी है। जबकि अब तक 4429 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 75 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया