जौनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति पर आखिर हमला क्यों हुआ, नगर चर्चाओ का बाजार गर्म

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के पति पर आज सोमवार की सुबह कुछ अराजक तत्वो द्वारा हमला कर दिया गया। पलिका अध्यक्ष के पति पर हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुअसं189/ 24 से धारा 323, 352, 504 एवं 506 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। खबर है कि सोमवार की सुबह 9 बजे भारतीय जनता पार्टी नेता एवं अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के पति डाॅ राम सूरत मौर्य प्रेमराजपुर पार्टी का प्रचार कर निकल रहें थे तभी तीन से चार की संख्या में लोगों ने उन पर हमला कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष के पति डाॅ राम सूरत मौर्य वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। हलांकि घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुअसं 189 /24 धारा 323 352 504 506 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संजय कुमार ओझा द्वारा की जा रही है। हलांकि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के पति पर हुए हमले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है। जो भी डाॅ राम सूरत मौर्य के उपर हुए हमले के राजनैतिक मायने भी खोजे जा रहे है।पुलिस के अनुसार जल्दी ही हमलावर सलाखो के पीछे होगे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार