भदोही से जौनपुर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक सामने आ रही दो पहिया वाहन को बचाने में अनियंत्रित,होकर डिवाइडर से टकरा गई
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने भी स्विफ्ट को टक्कर मार दी, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
घायल, गोलू सिंह, निवासी सेमुही – सिर व पैर में गंभीर चोट, मनीष यादव, निवासी मुसईपुर – हल्की चोट
दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों व समाजसेवी निगम दुबे के अनुसार, मोटरसाइकिल को बचाते समय कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा गई। बोलेरो की टक्कर से हालत और खराब हो गई। हादसे के बाद कुछ समय तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा, बाद में पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। सभी वाहन चालकों से अपील, सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।
Comments
Post a Comment