राज्यमंत्री गिरीश यादव के यहां मंत्री और नेताओं का लगा रहा जमावड़ा
शोक संवेदना जताने प्रदेश भर से आए संगठन के लोग
जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेलकूद युवा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर शुक्रवार को दर्जन पर मंत्री और संगठन के पदाधिकारियों का उनके पैतृक आवास सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पनिअरिया में आना-जाना लगा रहा।भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पंचायती राजमंत्री ओमप्रकाश राजभर,
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा, विधायक दीनानाथ भास्कर,
जखनिया विधायक बेदी राम, पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, भाजपा नेता सतीश सिंह बसालतपुर नेयहां पहुंच कर परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना जताते हुए दुख में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल जी,
काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,
अंबेडकर नगर और मऊ जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष,
लालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव,
समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज , जगदीश नारायण राय, गाजीपुर के पूर्व सांसद राधा मोहन, डीएम डॉ दिनेश चंद सिंह, एसपी डॉ कौस्तुभ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ जितेंद्र यादव,
सुइथाकला विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश तिवारी,
राकेश श्रीवास्तव, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, पूर्व प्रधान पप्पू गौतम समेत भारी संख्या में लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। राजदेव यादव, धीरेन्द्र प्रधान, शिक्षक नेता वीरेन्द्र यादव,
खेतासराय की अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment