जेसीआई चेतना की अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न



जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीता कश्यप को 2020 की अध्यक्ष एच जी एफ मधु गुप्ता ने गोवल देकर अध्यक्ष पद की दिलाई शपथ तत्पश्चात अध्यक्ष ने 2021 की सचिव अभिलाषा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष ,मीरा अग्रहरि सहित पूरी कार्यकारिणी  को शपथ दिलाई । नगर के एक प्रमुख होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की चेयरमेन माया टंडन रही विशिष्ट अतिथि निवर्तमान   मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष व नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

जेसी लेट शिवांगी गुप्ता और जेसी लेट जयंती श्रीवास्तव ने जेसी आस्था पाठ किया वही अध्यक्ष मधु गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी टीम को अवार्ड देकर सम्मानित किया ऑनलाइन अधिक से अधिक कार्य करने का अवार्ड जेसी अभिलाषा श्रीवास्तव को दिया गया आजा नचले व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की विजेता जयंती श्रीवास्तव को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया आउटस्टैंडिंग ग्रुप लीडर ऑनलाइन सेल्फी कंपटीशन ऑनलाइन मदर्स डे सेलिब्रेशन की विजेता जेसी रीता कश्यप को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया अध्यक्ष रीता कश्यप द्वारा एक लकी ड्रा कराया गया जिसमें प्रथम मीरा अग्रहरी द्वितीय कल्पना केसरवानी तृतीय पुरस्कार शालिनी सिंह को मिला अध्यक्षता कश्यप ने अपनी एलजीबी टीम को  मैनेजमेंट चारू शर्मा को जोन कोऑर्डिनेटर कल्पना केसरवानी द्वारा दिलवाकर सम्मानित कराया जेसीआई जौनपुर चेतना महिलाओं की एक सामाजिक संस्था है जिसका प्रमुख उद्देश्य जनहित से जुड़ा प्रत्येक कार्य करना व प्रशासन की मदद करना, प्रत्येक सामाजिक कार्यों को प्रशासन के सहयोग से संपूर्ण कराना ही चेतना का प्रमुख उद्देश्य है मुख्य अतिथि माया टंडन ने कहा कि जौनपुर चेतना  महिलाओं की एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो महिलाओं के सशक्तिकरण की एक मिसाल है जो अपनी अलग पहचान बनाती है विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से जेसीआई जौनपुर चेतना के कार्यों की सराहना की कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी डॉली गुप्ता व फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी मेघना रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया ।


इस मौके पर मुख्य रूप से ममता गुप्ता, सोनी जायसवाल, अंजू जायवाल, रिजवान अनीता सेठ, पिंकी जायसवाल, मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, झांसी मिश्रा ,शारदा गुप्ता ममता गुप्ता, शिल्पी जायसवाल, इंदिरा जायसवाल, रेनू बैंकर्स रिचा गुप्ता, निकिता, संगीता सेठ,राजकुमार आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार