24 फरवरी से 22 मार्च तक परियोजनाओं के समीक्षा की जायेगी,कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं

 
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजस्व एवं विकास के साथ-साथ कानून व्यवस्था से संबंधित कार्यक्रमों/व्यवस्थाओं/परियोजनाओं की समीक्षा चौपाल के माध्यम से की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, विद्युत, बाल विकास पुष्टाहार, सिंचाई, लघु सिंचाई, शिक्षा, वरासत, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय आदि की विशेष समीक्षा की जाएगी। प्रथम चरण के रूप में 24 फरवरी 2021 को विकासखंड डोभी के ग्राम पंचायत बरडीहा गांव में, 26 फरवरी 2021 को विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत परेवा, 01 मार्च को विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत भोंडा, 03 मार्च को सुइथाकला के ग्राम पंचायत ऊँच गांव, 05 मार्च विकास खण्ड महराजगंज के डढ़वा ग्राम पंचायत में, 08 मार्च को विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के पवारा ग्राम पंचायत में, 10 मार्च को विकासखंड डोभी के बलरामपुर ग्राम पंचायत में, 12 मार्च को विकासखंड रामनगर के नवापुर में, 15 मार्च को विकासखंड रामपुर के धनेथू ग्राम पंचायत में, 17 मार्च को विकासखंड सुइथाकला के ग्राम पंचायत सूरापुर, 19 मार्च 2021 को विकासखंड महाराजगंज के कैलवल में, 22 मार्च 2021 को विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के फत्तूपुर निस्फी ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय