पीयू के निर्देश पर टीडी पीजी कॉलेज में योग दिवस पर योग करने का हुआ संकल्प


जौनपुर। कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 19 जून 2024 को तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस ,एनसीसी, रोवर रेंजर एवं अन्य छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह  द्वारा योग शपथ दिलवाया गया। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य द्वारा योग के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में योग प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ विपिन कुमार सिंह , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी, एनसीसी  लेफ्टिनेंट डॉक्टर जितेश कुमार सिंह, अनुशास्त मंडल सदस्य डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह, लेखाकार अजय सिंह  , विजय मौर्य, चंद्र प्रकाश गिरि , सौरभ सिंह एवं अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।