राहुल,सोनिया सहित प्रियंका वाड्रा की भी सुरक्षा होगी वापस


नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स) सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। इन तीनों की एसपीजी सुरक्षा को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा कवर देने का फैसला किया गया था। बतादें कि गृह मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा कमेटी की बैठक फैसला लिया गया है कि अब गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बतादें कि एसपीजी सुरक्षा की समीक्षा हर साल की जाती है। इसके तहत संबंधित व्यक्ति को संभावित खतरे को देखते हुए यह तय किया जाता है कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा की जरूरत है या नहीं। सूत्रों के अनुसार उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी। बतादें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी एसपीजी कवर हटाकर सीआरपीएफ की जेडप्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जेड प्लस के तहत सीआरपीएफ या फिर एनएसजी के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।  बता दें कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एसपीजी सुरक्षा रहेगी । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह आतंकियों के निशाने पर हैं । अमित शाह को अब एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत