आरक्षण के लिए रिश्वत खोरी की खबर मिली तो होगा मुकदमा दर्ज - डीएम जौनपुर



जौनपुर। पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अनुभाग 3 उत्तर प्रदेश, शासन के जारी शासनादेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत की आरक्षण की कार्रवाई संपन्न होगी। 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आदेश दिया कि आरक्षण कियेे जाने के संबंध में किसी शासकीय/कर्मचारियों/ग्रामीणों द्वारा धनराशि लिए जाने की सूचना प्राप्त होती है तो उनके विरुद्ध जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस आशय की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*