अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान पाया


डा0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मॉडल प्रतियोगिता टेकयुवा 2023 

पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी के छात्रों ने बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में आयोजित की गयी राष्ट्रीय स्तर की आठवीं नेशनल लेवल मॉडल प्रतियोगिता टेकयुवा 2023 में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राहुल यादव, उत्कर्ष सिंह, सचिन कुमार मौर्य, युवराज यादव के माडल ‘‘हाइब्रिड प्लाटर  द्वितीय स्थान मिला।  
कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट ‘‘स्मार्ट इरिगेशन एण्ड क्राप हेल्थ मानिटरिंग सिस्टम’’ में शामिल छात्रों हिमांशु यादव, शहजादा आसिफ एवं ग्रेसी पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सफलता पाने वाले छात्रों का मार्गदर्शन संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउसिंल के संयोजक ई0 एस0एन0 सिंह तथा समन्यक ई0 सज्जाद अली ने किया। 
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य एवं वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने छात्रोें को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने