भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद
थरवई / रविवार को मुहर्रम के जुलूस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा थरवई अंतर्गत आठ जुलूस निकाले गए जो सकुशल तरीके से संम्पन्न हुआ। जिसमें एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। थरवई अंतर्गत पड़िला, इस्माइलगंज आदि अन्य जगहों से बड़े भव्य तरीके से शांतिपुर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं खास बात यह रही की भारत का राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ लहराता दिखाई दिखा जिससे सभी में एक अपनत्व की भावना दिखी। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं व साथ साथ चलती नजर आयीं। एसीपी थरवई ने बतलाया की थरवई में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने जानकारी दी की रविवार को थरवई से आठ जुलूस निकाले गए जो हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर एस एस आई रावेन्द्र कुमार श्रीवस्ताव, एस आई अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार चौबे, राधे श्याम गुप्ता, अंकित कुमार यादव, रिचा वर्मा, प्राची यादव, सोनू कुमार महेशचंद्र यादव,व अमि...
Comments
Post a Comment