जानिए आखिर आधी रात को ग्रामीणो ने थाने का क्यों किया घेराव, कैसे शान्त हुआ मामला



जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित भवानीगंज बाजार में शनिवार की शाम को हुए विवाद के बाद पहुंची पुलिस पर पीड़ित को ही पीटने का आरोप लगात हुए लगभग दो दर्जन की संख्या में ग्रामीण आधी रात को नेवढ़िया थाना पर पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किए। एक सिपाही पर अनावश्यक रूप से पीटने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों के अनुसार, पानी पूरी (गोलगप्पा) खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।  वहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीट दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पीड़ित पक्ष ने पिटाई करने का आरोप लगाया। भवानीगंज निवासी दुकानदार संजय जायसवाल का आरोप है कि जमालपुर (भरौटी) गांव के कुछ युवकों ने शनिवार देर शाम बिना किसी बात के मुझे और बेटे आर्यन को मारा पीटा। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षों से सैकड़ो लोग आमने सामने हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए भीड़ को खदेड़ा और दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। उधर, रात में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने बिना कुछ पूछे ही लाठी चलाना शुरू कर दिया। इससे कई लोगों को चोट लगी है। इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण जनो के बीच तनाव बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त