सपा ने लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची किया जारी देखे लिस्ट



लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। मैनपुरी से डिम्पल यादव को टिकट दिया गया है।
बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव, एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव लोकसभा सीट से सपा ने अन्नू टण्डन पर दांव खेला है। जबकि लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है।संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क, फिरोजबाद से अक्षय यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य,बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल,
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद,अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती राम प्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम