रेडक्रास ने दिव्यांग बच्ची का कराया आपरेशन, बच्ची से मिले डीएम जौनपुर



जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड  ने आज मिशन समर्थ के तहत श्रेया पुत्री दुखराज चौहान निवासी  कादीपुर सिरकोनी को एसआरएस हॉस्पिटल में जाकर शुभाशीष  दिया।ज़िलाधिकारी /अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी अस्पताल में श्रेया चौहान से मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 400  से अधिक  बच्चों को चिह्नित किया  गया था जिसमें से आज एक बच्ची का आपरेशन  रेडक्रास के द्वारा कराया जा रहा है। प्रतिमाह लगभग 30 से 40 बच्चों की करेक्टिव सर्जरी  रेडक्रास के द्वारा कराई जाएगी कराई जाएगी। एसआरएस हॉस्पीटल के डा अभय प्रताप सिंह ने बताया कि श्रेया का पैर जन्म से टेढ़ा है। जिसका आपरेशन करके आज ठीक किया जाएगा।


इस अवसर पर इस अवसर पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, डीपीओ आर.बी. सिंह,  सचिव रेडक्रास डॉ मनोज वत्स, शशिकांत सिंह, धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष डा संदीप पांडेय, प्रकांत दूबे, रवि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब