पुलिस की गोली से मृतक शिक्षक के प्रति माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने दी श्रद्धांजली सीएम को भेजा ज्ञापन



जौनपुर। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के आह्वान पर वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर एस०डी० इण्टर कालेज मुजफरनगर गये वैराठ चन्दौली निवासी सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस कर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में जिले के मूल्यांकन केन्द्रो राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज, बी०आ०पी० इण्टर कालेज, मो० हसन इण्टर कालेज और जनककुमारी इण्टर कालेज में शोकसभा करते हुए मृतक शिक्षक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


तत्पश्चात् जिला इकाई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जरिए जिलाधिकारी भेजा गया है। ज्ञापन पत्र देते समय प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। मांग पत्र में आरोपी पुलिस कर्मी के प्रति कड़ी विधिक कार्यवाही करने एवं मृतक शिक्षक के परिवार को सांत्वना स्वरूप 2 करोड़ की अनुग्रह राशि देने मृतक शिक्षक के परिवार के बच्चों को सरकारी सेवा में आने तक निःशुल्क शिक्षा देने शिक्षक कर्मचारियों की सेवा अवधि के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर 1 करोड़ की बीमा आच्छादित करने भविष्य में उत्तर पुस्तिकाओं के वाहन के साथ न कोई शिक्षक भेजा जाय और न ही दुर्व्यसन में लिप्त के पुलिस कर्मी को भेजने निर्वाचन ड्यूटी में लगे पोलिंग पार्टियों के वाहन के रूप में ट्रक की भांति अन्य मालवाहन का प्रयोग न करने और सरकार द्वारा शिक्षकों की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को आम जनमानस में गिराने के बजाय बढ़ाने का प्रयास जैसी महत्वपूर्ण एवंमानवीय मांगे सम्मिलित रही।

शोकसभा एवं ज्ञापन देते समय प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, प्रदेशमंत्री कमलनयन, अनिल कुमार कन्नौजिया जिला संरक्षक डा० सुनीलकान्त तिवारी, जिला अध्यक्ष रितेश कुमार राजकेशर यादव जिलामंत्री रामसूरत वर्मा, राकेश कुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष रामनरायन बिन्द जिलासंगठन मंत्री डा० नागेन्द्र प्रसाद पूर्वजिलामंत्री शैलेन्द्र कुमार अजीत चौरसिया, राजकुमार सत्यप्रकाश, संजीव कुमार सिंह मंजू देवी दीक्षा मौर्य सीमा राज, नीतू सिंह, वन्दना यादव इन्द्रेश कुमार राजमणि यादव रूद्रप्रकाश, विनोद कुमार आदि शिक्षक शामिल रहें।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी