पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि लोकतंत्र बचाने के लिए घर घर पहुंचकर सदस्या अभियान चलायें - लालबहादुर यादव


जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक की अध्यक्षता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य अभियान चलाया जा रहा है इसमें पार्टी का कोई भी विधायक हो नेता हो या कार्यकर्ता सबको समाजवादी विचारधारा के लोगों से मिलकर घर घर जाकर पार्टियों को नीतियों को बताकर पार्टी की सदस्यता दिलायें हमें अपने सेक्टर बूथ तक सदस्य बनाना ही हमारा लक्ष्य है हर बूथ पर कम से कम दो सौ प्रारंभिक सदस्य और कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा विधायक तुफानी सरोज ने कहा आज देश के हालात जो बने हुए हैं उसमें लोकतंत्र की हत्या हो गई है भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है और उत्तर प्रदेश में एक दहशत का माहौल बनाकर भाजपा सरकार ने रखा है अगर आप लोगों को इस दहशत से निजात कोई दिला सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी है इसलिए समाजवादी पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाकर 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव को एक कड़ी चुनौती के रूप में तैयार करना ही हमारा लक्ष्य होगा आज भाजपा जान रही हैं कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही मजबूत है जो हमारे हर अत्याचार का खुल कर विरोध कर सकती हैं। इसलिए आज सब अखिलेश यादव को घेरने का काम कर रहे है बैठक में मुख्य रूप से राजन यादव राजदेव यादव राकेश मौर्या,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,पूनम मौर्या रुक्सार अहमद,अमित यादव नीरज पहलवान,गामा सोनकर राकेश अहीर पप्पू मौर्या गप्पू मौर्या रमापति यादव, विवेक रंजन यादव रमेश साहनी,मनोज मौर्या, शिवजीत यादव,समरबहादूर यादव आलोक यादव निजामुद्दीन अंसारी मालती निषाद, शबनम नाज,पंकज यादव,आशीफ शाहआदि संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने