जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा अब चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है - दयाशंकर सिंह


शिक्षा के क्षेत्र में स्व छविनाथ सिंह द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है- गिरीश चन्द यादव 

जौनपुर। मां दुर्गाजी विद्यालय सिद्दीकपुर में संस्थापक स्व. डा. छविनाथ सिंह की 78 वीं जयंती पर दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ समारोह में भाग लेने आये प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  दयाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे और आगे बढ़ाने के लिए सभी के मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।
जनपद में अपने एक दिवसीय दौरे पर आए श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सक तो धरती का भगवान होता है। उन्होंने कहा कोई चीज असंभव नहीं है। प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए। डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने ढिबरी से शिक्षा ग्रहण कर पूरे विश्व में नाम रोशन किया। तरक्की के लिए इच्छा शक्ति महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में परिवहन मंत्री श्री सिंह ने विद्यालय के शिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय से पढ़कर अनेकों छात्र देश दुनियां के प्रख्यात एवं नामचीन मेडिकल संस्थानों में पहुंच कर समाज की सेवा कर रहे हैं यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि स्व. डा. छविनाथ सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है वह अनुकरणीय है। इससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है। निःस्वार्थ भाव से सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुसूदन दीक्षित ने किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, एवं खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 16 चिकित्सीय विभागों के पंडाल में लगभग 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निशुल्क सेवा किया। शिविर में लगभग ढाई हजार मरीजों ने पहुंचकर निशुल्क परामर्श एवं दवाई का लाभ उठाया। शिविर में आए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश सेठ, बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी के न्यूरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वरुण सिंह, एम्स नई दिल्ली के मनोचिकित्सक डॉक्टर अनुरंजन विश्वकर्मा, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयेश सिंह, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्पृहा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैली निगम, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अवनीश सिंह व डॉक्टर आयुष पटेल, बीएचयू हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी शुक्ला, बीएचयू हॉस्पिटल आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ओपी सिंह, मुख एवं दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ ए एन कौशिक, डॉ प्रभात सिंह, डॉक्टर अचिंत सिंह आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, डॉक्टर आरके पटेल विधायक मड़ियाहूं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह का जलालपुर में गाजा-बाजा के साथ के साथ जिला महामंत्री डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में  स्वागत किया गया। वाराणसी से जौनपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वागत करने वालों में पवन गुप्ता, रणविजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, विपिन मिश्रा, अंकित मिश्रा, मनोज दुबे, धनंजय सिंह, अविनाश सिंह, सुशील निषाद, जितेंद्र मौर्य, विपिन सिंह, सौरभ गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने