रेडक्रास ने जिला जेल में बंद महिला कैदियों को बांटा हाइजिन किट

जौनपुर। रेडक्रास सोसायटी  के जौनपुर शाखा द्वारा जिला जेल में  बंद लगभग 85 महिला बंदियों के बीच  हाइजिन किट का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम राम प्रकाश ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, महिलाओं बंदियों के बीच  हाइजिन किट का वितरण उनके स्वास्थ के लिए लाभकारी होगा । जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय ने  महिलाओं के लिए हाइजिन किट की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला , रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने कहा कि  व्यक्ति के जीवन में साफ सफाई का बड़ा महत्व महिला बंदियों के स्वास्थ को ध्यान में रखकर किट तैयार की गई है जो लाभकारी साबित होगी, कोषाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय कहा ने कहा कि रेडक्रास लोगों के स्वास्थ के प्रति सदैव सजग रहता है इसी क्रम में महिला कैदियों के बीच हाइजिन किट का वितरण किया जा रहा है।  कार्यक्रम में सभी के प्रति आभार उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने ज्ञापित किया । इस मौके पर रवि सिंह , विद्याधर राय , नितिन चौरसिया, संजय यादव आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह