कोरोना से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने दिये 43 लाख 81हजार 13रूपये


    जौनपुर।  कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जनपद जौनपुर के पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन  मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के माध्यम से 43 लाख 81हजार 13 रूपये का डीडी पुलिस महानिदेशक के पास भेज दिया है। 
इसके अलावा सुरक्षा दायित्वोंका निर्वहन करते हुए जनपद में भूखे गरीबों को भोजन मुहैया कराने का भी काम पुलिस विभाग अपने श्रोतों से आय द्वारा किया जा रहा है।  इस संकट की घड़ी में पुलिस के इस प्रयास की सराहना बुद्धि जीवी समाज के बीच में हो रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली