अतिक्रमण कर्ता खुद हटाले अपने अतिक्रमण अन्यथा चलेगा बुलडोजर,खर्च वसूलेगा प्रशासन

 

जौनपुर । अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लो0नि0 विभाग ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि जौनपुर-मल्हनी-खुटहन मार्ग के खुटहन बाजार में कुछ व्यक्तियों द्वारा निम्न विवरण के अनुसार अतिक्रमण किया गया है। इस सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज में प्रेषित पी0आई0एल0 संख्या 79/2021  श्रीचन्द यादव व 2 अन्य बनाम स्टेट आफ यू0पी0 व अन्य की पैमाइश/सीमांकन उपजिलाधिकारी शाहगंज जौनपुर द्वारा राजस्व अभिलेखों एवं मानचित्रों के अनुसार कराकर अतिक्रमणकारियों को कार्यालय सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर द्वारा पंजीकृत नोटिस भेजा गया, जिसमें निम्न व्यक्तियों द्वारा नोटिस प्राप्त करने से इन्कार किया गया है। उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु पूर्व में लाल निशान भी लगाया जा चुका है। अतः निम्न विवरण के अनुसार अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित किया जाता है कि पूर्व में लगे निशान की सीमा तक किये गये अतिक्रमणध्अवैध कब्जा को एक सप्ताह में स्वंय हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा हटवाये जाने पर संपूर्ण व्यय का वहन आप द्वारा कराया जायेगा। 
 सड़क के बाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है* :-  जिसमें अमृत लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामनाथ पुत्र जगरनाथ, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुजीत पुत्र रामलवट, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, बाबूराम पुत्र शीतला प्रसाद, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, राजाराम पुत्र शीतला प्रसाद, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, ज्ञानादेवी पत्नी राजाराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, शशिकान्त पुत्र राजपति, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रविकान्त पुत्र राजपति, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुनील पुत्र बाबूराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, निशा पत्नी सत्यनरायण, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जगदीश प्रसाद पुत्र जवाहर लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुनील पुत्र बच्चूलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, अरविन्द पुत्र जवाहरलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन,     
सड़क के दाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है* :- जिसमें सितारा देवी पत्नी अशोक गुप्ता, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जय प्रकाश पुत्र हरीलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, साहब लाल पुत्र किशोर, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामसकल पुत्र श्रीराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, दिलीप पुत्र छोटेलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, हरिहर पुत्र जमुना, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, साहबलाल पुत्र पूर्णमासी, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुजीत पुत्र रामलवट, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जमुना प्रसाद पुत्र लालजी, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामपूजन पुत्र सीताराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, राजकुमार पुत्र जगरनाथ, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामअवध पुत्र अलगू, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, भूषण, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया