डॉ मनोज मिश्र बने भाषा सम्पादक, कुलपति सहित शिक्षको एवं कर्मचारीयों ने दी बधाई

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को  विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार,नई दिल्ली ने अपने हिंदी प्रकाशनों के लिए भाषा सम्पादक के रूप में नामांकित किया  है।इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय को   विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार,नई दिल्ली द्वारा मेल पर दी गयी। डॉ मिश्र का भाषा संपादक के  रुप मे यह नामांकन  विज्ञान प्रसार द्वारा प्रकाशित  विज्ञान संचार के लोकप्रिय  हिन्दी प्रकाशनों के लिए  किया गया है। विदित है कि डॉ मिश्र वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ द्वारा प्रदत्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनुवाद के समन्वयक भी हैं। विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के दिन  इसकी सूचना होने पर कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य,प्रो मानस पांडेय,प्रो अजय प्रताप सिंह,प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो देवराज सिंह,प्रो अविनाश पार्थिडकर, प्रो राजेश शर्मा, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ संतोष कुमार,डॉ अमरेंद्र सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह एवं डॉ चंदन सिंह ने डॉ मिश्र को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह