दिल्ली की बैठक में भाजपा का निर्णय खराब छबि वाले विधायको का कटेगा टिकट


दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक में आज एक अहम फैसला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी 45 से ज्यादा विधायकों का टिकट काट सकती है। आज प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है। बैठक में एक बड़े नेता ने बताया की जनता के बीच योगी सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। स्थानीय विधायकों से नाराजगी है ऐसे में जिन विधायकों को आशंका है कि उनके टिकट कट सकते हैं वह बीजेपी छोड़कर जाने लगे हैं। 
बीजेपी बैठक में यह भी चर्चा है कि जो विधायक चुनाव जीत नहीं सकते है उनकी छवि खराब है उनको दोबारा रिपीट ना किया जाए। उनकी जगह पर किसी दूसरे को प्रत्याशी बनाया जाए। इसीलिए तय किया गया है कि भारी पैमाने पर ऐसे विधायकों का टिकट काटा जाएगा। 
स्वामी प्रसाद मौर्य ने जोर का झटका दिया गौरतलब है कि बीजेपी को पहले भी एक दो झटके लगे हैं लगते रहे हैं लेकिन आज कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जोर का झटका दिया उनके जाते ही तीन और विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है जिसके बाद नेताओं को मनाने की भी कवायद शुरू हुई है कई मंत्रियों के भी नाम चल रहे थे हालांकि उन्होंने अपना वीडियो जारी कर सफाई पेश कर दी कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं अब यह कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी के नेताओं का टिकट भारी पैमाने पर कट सकता है जो अपने क्षेत्र में परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली