भाजपा में इन सीटो के प्रत्याशियों के घयन को लेकर गहन बैठक, आज दिल्ली पहुंचा मामला


यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन का काम पूरा करने के लिए भाजपा चुनाव समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर विचार किया गया। दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन नाम छांटने के बाद इसकी लिस्ट तैयार कर ली गयी है। अब अगली बैठक आज दिल्ली में होगी जिसमें इस सूची को पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा के समक्ष रखा जाएगा।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का काम 14 जनवरी से आरम्भ इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान भी शामिल होगें। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का काम 14 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 21 जनवरी है।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह समेत समिति के सदस्यों ने टिकट के लिए आए हुए आवेदनों पर विचार किया।


पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा जिलों में चुनाव होना है। इसमें कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद तथा बाह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत