30 नवम्बर तक विनियमन शुल्क जमा नहीं करने वाले ईंट भट्ठा स्वामियों पर होगी कार्रवाई- डीएम जौनपुर


जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि शासनादेश 18 नवंबर 2023 के अन्तर्गत ईट भट्ठा सत्र 2023-24 में ईट भट्ठों के संचालन पर विनियमन शुल्क को गत सत्र 2022-23 में देय विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए ईट भट्ठा सत्र 2023-24 (दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक) ऑनलाईन आवेदन पत्र के माध्यम से जमा कराये जाने के निर्देश है।

जनपद के समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को अवगत कराया जाता है कि ईट भट्ठा सत्र 2023-24 (दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक) के लिए विनियमन शुल्क 30 नवम्बर 2023 तक बिना व्याज जमा कराया जा रहा है। उक्त विनियमन शुल्क 30 नवम्बर 2023 तक प्रतिदिन ऑन लाईन चालान के माध्यम से जमा कराये जाने आदि के लिए सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खनन कार्यालय में कार्य किया जायेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि जो ईट भट्ठा स्वामी 30 नवम्बर 2023 तक देय विनियमन शुल्क जमा नही करते है, उनके द्वारा ईट भट्ठा संचालन हेतु किये जा रहे मिट्टी खनन करने के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनसे 01 अक्टूबर 2023 की तिथि से निर्धारित व्याज ऑकलित कराकर विनियमन शुल्क जमा कराया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना