सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्री करुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) पर कराया मंगलमान भण्डारा


पहड़िया स्थित श्री करुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) का सावन माह में सुरभि परिवार एवं सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को आयोजित मंगलमान भण्डारा जो प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को दिन में दो बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होता है। बाबा की आरती और भोग के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है इस दौरान हजारों शिवभक्तों ने बाबा के जयघोश के साथ भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया ।
काशी रत्न ओमकार मौर्य और मंदिर के महंत हीरा लाल मौर्य ने श्रीकरुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) के बारेे जानकारी देते हुए बताया कि महादेव की कृपा लोगों पर बनी रहती है इनके दरबार में आने वालों की मन्नतें पूरी होती हैं। लोगों का मानना है कि कोई भी षुभ कार्य को इनके दर्षन पूजन व इनकी स्वीकृति के बिना नहीं करते हैं। सेवानिवृत्त भूमि संरक्षण अधिकारी इंजीनियर अशोक मौर्य, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, विधायक अनिल कुमार मौर्य, जितेन्द्र मौर्य और आनंद मौर्य के सौजन्य से भण्डारे का आयोजन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश