सपा अधिवक्ता सभा ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किया मतदान की अपील



जौनपुर  । स्नातक विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे सपा के अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के पक्ष में आज सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट एवं दीवानी बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिल कर सपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया है। 
इस अवसर पर सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ रही है। बेरोजगारी दूर करने की दिशा में सपा के शासन काल में कई पहल किया है। स्नातक एवं अधिवक्ता समाज से अपील है कि सपा को विधान परिषद के लिए चुनें ताकि वहां पर उनके हितों की लड़ाई लड़ी जा सके। 
इस अवसर पर उनके साथ अधिवक्ता गण सुहेल,  मृदुल यादव,  अखिलेश यादव, जेपी पाल आदि प्रचार मे लगे हुए थे। 

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार