कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम - अखिलेश यादव पूर्व सीएम



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार से कोविड-19 की मुफ्त जांच, मुफ्त टीका और मरीजों के मुफ्त इलाज की मांग की है। सपा प्रमुख ने अपने ट्यूटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, सपा की मांग, मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज है। श्री यादव ने कहा, कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश और देश दवाओं एवं ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, तो कालाबाजारी की खबरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की मांग करती है।

श्री यादव ने अपने पहले ट्वीट के क़रीब साढ़े तीन घंटे बाद एक और ट्वीट किया, उप्र के ज़िम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-ज़िम्मेदार बयानबाज़ी न करें और लोगों की संपत्ति ज़ब्त करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अफ़वाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती... मान्यवर कृपया अपनी बंद आंखें खोलें! अखिलेश यादव के अलावा समाजवादी पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की गई। पार्टी ने ट्वीट में कहा, “लखनऊ समेत यूपी भर में ऑक्सीजन, बिस्तर और दवाइयां न मिलने से सांसों का 'आपातकाल है! शोकाकुल परिजनों की चीखों को कब तक अपनी असंवेदनशीलता तले अनसुना करेंगे सीएम। सपा ने कहा, भाजपा सांसद ऑक्सीजन लिए धरने की चेतावनी दे रहे हैं। झूठ बोलना बंद करें सीएम, प्रबंधन पर दें ध्यान।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार