कोरोना काल में महामारी से निपटने के लिए नगर पालिकाओ के सीएम का है यह निर्देश




प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार के मुखिया मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो दिन के लॉकडाउन शनिवार व रविवार को पूरे प्रदेश में विशेष सेनेटाइजेशन का अभियान चलाये जाने का निर्देश है। इस पर नजर रखने और आने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए 43 नगर पालिका परिषदों में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मुहल्ले में विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्‍टम के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के सभी नगर निगमों के साथ-साथ सभी नगर पालिका परिषदों में कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए है। जहां सेनेटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत दर्ज होने के साथ उनका निस्‍तारण भी किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश भर के कंटेनमेंट जोन में सुबह शाम सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा कनटेनमेंट जोन से निकलने वाले कूड़ों का उचित निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्ज व पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ समय पर वेतन व बकाया भुगतान करने के को कहा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड