जिला चुनाव संचालक समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा,डोर टू डोर कैम्पेन पर जोर


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के कार्यालय पर हुई। भाजपा के जिला प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने बैठक के जरिये तैयारियों और सांगठनिक समीक्षा की। जिला प्रभारी ने चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों व सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा किया जिसमे जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से कहा कि विधान सभा चुनाव संचालन टोली पर चुनाव की पूरी जिम्मेदारी है। हर वर्ग में संपर्क के लिए टोली विधान सभा वार बनाएं। शक्ति केंद्र टोली और बूथ टोली को सक्रिय करें क्योंकि यह टोली चुनाव में निर्णायक होगी अब असली लड़ाई तो बूथ पर होगी, सरकार के कार्य को गिनाएं और सकारात्मक चर्चा करें। सपा, बसपा की कमियां गिनाये। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा प्रभारी, विधानसभा प्रवासी, विधानसभा विस्तारक अपने-अपने विधानसभा के प्रत्येक मण्डल में प्रवास कर हर बूथ पर संवाद और संपर्क कर पूरी ताकत लगाएं, हमें मंडल, शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख व बूथ समिति को सक्रिय रखते हुए फुलप्रूफ बनाना है, बूथ प्रबंधन को तेज करना होगा।


बिहार प्रदेश के विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि जो नये युवा मतदाता बने है उनसे भी सम्पर्क कर भाजपा के रीति नीति को समझाकर उनको भाजपा के पक्ष में करने का कार्य करें। मोर्चा को सक्रिय करने की बात की क्योकि अगर हमारे मण्डल स्तर तक मोर्चा सक्रिय हो जायेगा तो 10 हजार वोट अपने पक्ष में ला सकते है। जनता पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी और 2017 से बड़ी जीत 2022 में होगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की।
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता अमित श्रीवास्तव सुनील तिवारी जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह सुरेंद्र सिंघानिया जिला मंत्री अभय राय,प्रमोद यादव,  जिला प्रवासी गण संजय राय, विधानसभा प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, अरुण राय, बालकृष्ण पाण्डेय, आमोद सिंह, रोहन सिंह, सिद्दार्थ राय, नरेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, अजय सरोज, सुरेश धुरिया, इन्द्रसेन सिंह एव मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया