पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कड़ा रूख : उत्तर पुस्तिकाओं में हेरा फेरी करने वाले कालेज पर दो लाख रुपए का जुर्माना


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति की आज मंगलवार को बैठक हुई। इसमें उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी करने के आरोप में एक कालेज पर दो लाख का जुर्माना लगाए जाने के साथ ही तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया। इसके अलावा सामूहिक नकल के आरोप में तीन कालेजों को भी तीन-तीन वर्ष के लिए डिबार किया गया। दो नर्सिंग व एक बी.लिब कालेज की परीक्षा कराई जाने पर सहमति जताई गई।

समिति की आनलाइन व आफलाइन बैठक कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमें केराकत के एक महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान कापियों में हेराफेरी करने का मामला सामने आया। समिति ने इसे गंभीरता से लेते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के अदला-बदली का दोषी मानते हुए कालेज पर दो लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया। इसके साथ ही प्राचार्य से स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम

गुरु पूर्णिमा पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने पडिला महादेव की पूजा