जिला कारागार में विचाराधीन बन्दी के मौत की न्यायिक जांच शुरू,16 फरवरी को यहां दे बयान

 

जौनपुर । सिविल जज (सी0डि0)/एफ०टी०सी जौनपुर ने अवगत कराया है कि मुकदमा अपराध सं० 244/2021 धारा 304 भा०दं०सं०, थाना सिकरारा, जिला जौनपुर के प्रकरण में जिला कारागार जौनपुर में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी मोहित मिश्रा, पुत्र लालमणि, निवासी मुकुन्दीपुर, थाना सिकरारा, जिला जौनपुर की मृत्यु से सम्बन्धित न्यायिक जांच सं० 03/2022 की जांच उनके द्वारा की जा रही है।
 उन्होंने कहा है कि यदि मृतक से सम्बन्धित कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो तो वह न्यायालय में दिनांक 16 फरवरी 2022 को उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम