बस कार की टक्कर में कार चालक की मौत,छात्राओं सहित 6घायल


जौनपुर । थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित सई नदी पर बने बरगुदर पुल पर शनिवार को जौनपुर  - प्रयागराज मार्ग पर स्कूल बस व कार की आमने - सामने की जोरदार टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य व स्कूल की चार छात्रायें भी घायल हो गई। मृत चालक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 


डा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज की स्कूल बस छात्राओं को लेकर लाला बाजार की तरफ से स्कूल आ रही थी कि बरगुदरपुल पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे स्कूल बस से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उनका नाम पता नही ज्ञात हो सका। कार में सवार घायल दो लोगो को व बस में सवार चार छात्राओ को इलाज हेतु स्कूल के लोग मौके पर पहुंचकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति हो गई।घटना की सूचना पर  थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार