खेल व्यक्ति शारीरिक मानसिक विकास में होता है सहायक - गिरीश चन्द्र यादव



जौनपुर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद जौनपुर के इंदिरा गाँधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास होता है। इसके साथ साथ आपसी सौंदर्य भी बढ़ता है। 
इस अवसर पर राज्यमन्त्री ने उपस्थित युवा खिलाड़ियों से मिलकर जीत की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी परिश्रम करें और हमारी शुभ कामना है कि आगे चलकर राष्ट्र के लिए खेले और देश का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मान पत्र देकर  पुरस्कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली