डीएम ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण, धान तौल के लिए मशीन न होने पर लगायी फटकार


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड मड़ियाहूं के कल्याणपुर साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वहां के इंचार्ज ने अवगत कराया कि तौल  और किसानों के सत्यापन के लिए मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल तौल सत्यापन के लिए मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी धान क्रय केंद्र प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं कि नहीं, इसको सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित उप जिलाधिकारी को है वह स्वयं के स्तर से एक नोडल अधिकारी नामित कर प्रत्येक दिन तौल की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा,लेखपाल उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची