कनाडा से भारत आई मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति का जौनपुर में होगा भव्य स्वागत
जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की पहल पर मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति कनाडा सरकार ने भारत वापस लाई गयी मूर्ति का जनपद जौनपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के भव्य स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात भगवान शिव की नगरी काशी के लिए मूर्ति रवाना होगी।14 नवम्बर को अयोध्या से चलकर सुल्तानपुर से होते हुये प्रतापगढ़ में पहुँचेगी, प्रतापगढ़ और जौनपुर बार्डर मुंगराबादशाहपुर के दौलतिया मन्दिर पर जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, मछ्ली शहर सांसद बी पी सरोज, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक गण रमेश चन्द्र मिश्रा, डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह, दिनेश चौधरी पूर्व सांसद के पी सिंह, सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, ब्लॉक प्रमुख सतेन्द्र सिंह फंटू सहित ब्लॉक प्रमुख गण, जिला पंचायत सदस्य गण सहित हजारों श्रद्धालुजन एवं जिलाधिकारी सहित जिले के प्रशाशनिक अधिकारी शाम 4 बजे मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को 111 ब्राह्मणों द्वारा बैदिक मंत्रोचार कर फूल वर्षा कर रिसीव करेंगे।
उसके बाद मछलीशहर में पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा, उसके उपरांत सिकरारा चौराहा पर भव्य स्वागत होगा, उसके उपरान्त शहर में पालीटेक्निक चौराहा पर भारत विकास परिषद एवं गंगा समग्र मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा का ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार कर भव्य स्वागत होगा। उसके बाद अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति कोतवाली चौराहा के लिये प्रस्थान करेगी जिसके बीच मे संस्कार भारती, दुर्गा पूजा महासमिति, महादेव सेना, जेब्रा, गीतांजलि, संस्कृति प्रकोष्ठ, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, प्रशस्य जेम्स जैसे तमाम सामाजिक संगठन द्वारा बीच-बीच में मा अन्नपूर्णा देवी के मूर्ति पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जायेगा। कोतवाली चौराहा पर माँ अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति पर पुष्पवर्षा कर 111 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार कर भव्य स्वागत करते हुये जौनपुर के लाखो श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये वाहन रोका जायेगा जहाँ माता का दर्शन श्रद्धालु जन करेंगे। उसके उपरान्त चहारसू चौराहा, सदभावना पुल, कलेक्ट्री चौराहा, अम्बेडकर तिराहा, गांधी तिराहा, जगदीशपुर क्रासिंग होते वाहन सिरकोनी बाजार पहुँचेगी जहाँ बीच-बीच मे पुष्पवर्षा होगी। जलालपुर चौराहा पर भव्य स्वागत होगा उसके उपरान्त करखियाव औद्योगिक क्षेत्र में वाराणसी बार्डर तक मां अन्नपूर्णा देवी के वाहन को वाराणसी के श्रद्धालुओं को सौंपते हुये अंतिम दर्शन कर वापस लौटेंगे।
Comments
Post a Comment