दिव्यांगजन हमारे भारतीय समाज का एक अभिन्न अंग है - मनीष कुमार वर्मा डीएम


जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ठ आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम स्थान डायट परिसर में हुआ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि डा अंकिता राज, अध्यक्षता कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तथा दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें श्रवण बाधित छात्र छात्राओं की जलेबी दौड़, केला दौड़, बैलून फुलाओ, बम में दम, रस्सी दौड़, मेंढ़क दौड़, चम्मच दौड़, टाफी दौड़, मटर छिलो, बोरा दौड़, व दौड़ प्रतियोगिता तथा दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं के लिए छड़ी दौड़, मटकी फोड़ व दिव्यांग बच्चों के लिए रस्सा कशी प्रतियोगिताएं हुई। जो कि आकर्षक का केन्द्र रही।
 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन भारतीय समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के इस अवसर पर आइए, हम सब संकल्प लेते हैं कि दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति सजग होकर उन्हें समाज में समान दर्जा देंगे और उनके सशक्तिकरण के लिए पूर्ण सहयोग करते रहेगें।आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा अंकिता राज ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की बहुत सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है।
डा गोरखनाथ पटेल ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर विनीत सेठ, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, डी आई जय कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, समन्वयक एम डी एम अरुण मौर्य, समन्वयक निर्माण रजा हसन, समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव, बीईओ राजीव कुमार यादव, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यक्ष प्रा शिक्षक संघ अमित सिंह, राजू सिंह, सै मो मुस्तफा, अश्वनी सिंह, दिव्यांग को पढ़ाने वाले सभी विशेष शिक्षक छात्र-छात्राएं जेसीआई चेतना की पदाधिकारी उपस्थित रही

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड