समीक्षा अधिकारी की परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु डीएम का यह हुआ आदेश



जौनपुर। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) प्रारम्भिक परीक्षा-2021 को सकुशल, निष्पक्षता एवं शुचिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में बैठक की गई।
 बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, अनुशासन एवं समय का पालन करते हुए निष्पक्ष रुप से परीक्षा संपन्न कराई जाए। यह आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा 05 दिसम्बर 2021 (रविवार) को पूर्वाहन सत्र 09.30 बजे से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन, अपरान्ह् 02.30 बजे से 03.30 बजे तक सामान्य हिन्दी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) आयोजित किया जायेगा।  
उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथि के 01 दिन पूर्व परिसर की साफ-सफाई तथा कमरों में पर्याप्त प्रकाश, बिजली की व्यवस्था कराया जाना आवश्यक है, तथा पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लाने की अनुमति नहीं है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर 02 महिला व 02 पुरुष कांस्टेबल द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम डेढ़ घंटे पूर्व पर्यवेक्षक एवं परीक्षा कार्य से सम्बन्ध कार्मिकों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अत्यावश्यक है तथा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु नियुक्त सभी कार्मिक/अधिकारियों की एक साथ फोटो परीक्षा से पहले एवं बाद में ली जाए। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 01 घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के नियत  समय से 15 मिनट पश्चात परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश के द्वारा विस्तार नोडल अधिकारियों के दायित्व बतायें गये। उन्हाने बताया कि विभिन्न परीक्षा केन्द्र/विद्यालय परिसर के निकट पुलिस डयूटी लगा दी जाये। जब तक पर्यवेक्षक द्वारा अपेक्षा न की जाये, कोई पुलिस कर्मी/पुलिस अधिकारी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही करेगा।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक आर.के. पण्डित, आयोग के प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, रमेश चन्द्र यादव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया