जिलाधिकारी ने अचानक किया विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण
मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड कार्यालय कानसोमवार को दोपहर जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र सिंह ने मुफ्तीगंज ब्लाक का अचानकन निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान बी डी ओ अस्मिता सेन मोबाइल पर ऑन लाइन मीटिंग करती मिली।जिलाधिकारी ने ऑन लाइन मीटिंग में जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सुबह के टाइम सभी कार्यालयों में जनसुनवाई सहित आवश्यक कार्य होते है ऑन लाइन मीटिंग होने से और कार्य बाधित होता है इसलिए अब वी सी शाम के समय करने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने मीटिंग के दौरान बी डी ओ को निर्देशित करते हुए कहा की एस आई आर पर काम तेज किया जाय सभी लोग गांव गांव जाकर बूथ वाइस अपना काम करे।बी डी ओ ने जिलाधिकारी महोदय को बताया की अभी तुरंत एस आई आर से संबंधित ही सेक्टर प्रभारी ए डी ओ और सचिवों संग बैठक कर फॉर्म 6 ,7 व 8 पर काम करने के लिए कहा गया है।जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक कर्मियों संग बैठक कर एस आई आर संबंधित जानकारी लेते हुए जिम्मेदारी पूर्वक काम करने के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान फूलचंद कन्नौजिया चन्द्र शेखर गुप्ता रविशंकर अनूप दीक्षित रजनीश उपाध्याय सहित सभी ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment