मड़ियाहूं में प्रशासन का अतिक्रमण अभियान फेल! अधिकारियों के हटते ही ठेला वेंडर लौटे सड़क पर, दोबारा बुलडोज़र कार्रवाई की चेतावनी


मड़ियाहूं (जौनपुर) -नगर में सोमवार दोपहर प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, लेकिन अभियान के दौरान सड़कों पर सबसे ज्यादा जाम पैदा करने वाले ठेला-खोमचा वाले पहले से ही नदारत दिखे। जैसे मानो उन्हें पहले से सूचना मिल चुकी हो। अभियान शुरू होते ही पूरे बाजार में हड़कंप तो मचा, लेकिन प्रशासन के हटते ही ठेला वेंडर दोबारा सड़कों पर लौट आए और कुछ ही देर में रेलवे फाटक से लेकर सरदार भगत सिंह तिराहे तक सड़कें फिर जाम हो गईं।
सोमवार को करीब 3 बजे मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, ईओ चंदन सिंह गौड़ और कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में गांधी तिराहे से स्टेशन रोड तक अभियान चलाया गया। नालियों पर बने अतिक्रमण हटाए गए, टिनशेड, पोस्टर और बैनर उतारकर नगर पंचायत की गाड़ियों में भर लिए गए। इस दौरान लगभग 12 लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो बुलडोज़र चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद टीम रजिया कॉम्प्लेक्स गली और जलालपुर रोड की ओर बढ़ी, जहां लगभग 10 और लोगों को चेतावनी देते हुए नालियों पर किए गए कब्जे हटवाए गए। अतिक्रमण दस्ता देखते ही कुछ व्यापारी खुद ही अपने टिनशेड हटाने लगे, जबकि कई का सामान नगर पंचायत कर्मियों ने जब्त कर लिया।
लेकिन मज़े की बात यह रही कि जैसे ही अधिकारी क्षेत्र के दूसरे हिस्से की ओर बढ़े, वही ठेला वेंडर फिर से सड़क पर लौट आए और जोर-जोर से सब्जियां–फल बेचते हुए सड़क पर जाम की स्थिति बना दी। कुछ ही देर में पूरा इलाका पुनः अतिक्रमण की चपेट में नजर आया, जिससे साफ हो गया कि यह कार्रवाई सिर्फ सांकेतिक रही और प्रभावी नहीं हो सकी।
इस पर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने कहा कि “आज की कार्रवाई सिर्फ चेतावनी थी। अब अगली बार बुलडोज़र लेकर आएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**