शंकराचार्य व संतो का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान – प्रदेश संगठन मंत्री, अतुल तिवारी

“संतों का सम्मान” का नारा लगाने वाली सरकार संतों के अपमान पर चुप है यह भी बहुत शर्म की बात है – समाजसेवी अतुल तिवारी

जौनपुर -अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री एवं आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि मौनी अमावस्या जैसे पवित्र अवसर पर, जब लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं, तब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों के साथ कथित मारपीट और अपमान करना एवं स्नान करने नहीं जाने देना यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करने दिया गया यह धर्म गुरुवों का अपमान है। “संतों का सम्मान” का नारा लगाने वाली सरकार संतों के अपमान पर चुप है यह भी बहुत शर्म की बात है। उक्त घटना को संज्ञान में लेकर समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि शंकराचार्य व संतो का अपमान का मतलब सनातनियों के धार्मिक भावनाओं का अपमान है और शंकराचार्य व संतो का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान इसलिए यूपी सरकार तत्काल जांच कराए, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और शंकराचार्य व संतो से माफी मांगी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**