सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है सरकारी अनुदान



जौनपुर।  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई औद्योगिक मिशन की बैठक में  जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सब्जी की खेती पर 20,000 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। जिला औद्योगिक मिशन योजना के तहत पहली बार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार/शासन के कुल लागत प्रति हेक्टेयर रुपया 50000 का 40 प्रतिशत अनुमन्य सहायता रु 20,000 अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। आम की बागवानी पर रु0 7600, अमरुद में रू0 11,502, केला में रू0 30728 प्रति हेक्टेयर अनुदान देय है। ग्रीन हाउस, पाली हाउस वर्मी कंपोस्ट यूनिट, मौनपालन, पैकहाउस, ट्रैक्टर 20वीएचपी, तक पावर ट्रीलर, लोकास्ट प्रिजरवेसन यूनिट पर 50 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। सिंचाई के लिए ड्रिप/स्प्रिकलर सिस्टम पर लघु सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तक तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जिलाधिकारी ने जिला औद्योगिक मिशन एवं पीएमकेएववाई योजना में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत समस्त औद्योगिक कार्यक्रमों तथा सिंचाई संयंत्रों पर अनुमन्य सहायता को पंजीकृत किसानों में नियम संगत योजना का शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ण करने का निर्देश दिया। किसानों एवं योजनाओं के कार्यकारी सदस्यगण/अधिकारीगण की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा कर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर कृषकों के पंजीयन कराके योजना से लिंक कर शतप्रतिशत भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति से किसानों को लाभान्वित किया जाए। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है