पुलिस ने किया खुलासा:कलयुगी पुत्र ने जमीन के लिए अपने पिता की कर दिया था हत्या



पुलिस ने 8 दिन पहले हुई किसान की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने किसान की हत्या के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने ही पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है। संपत्ति के लालच में की थी हत्या 13 अगस्त 2021 को थाना बंडा क्षेत्र के रामपुर हीरा गांव के रहने वाले किसान का शव गांव के बाहर खेत में मिली थी। उनकी गर्दन और चेहरे पर चाकुओं के कई निशान थे। किसान का बेटा अपने पड़ोसियों के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जब इस मामले में पुलिस ने जांच की, तो मामले का खुलासा हुआ, वहीं जांच में बेटे को आरोपी पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को आज गिरफ्तार कर लिया है।
घटना जनपद शाहजहांपुर की बतायी जा रही है। पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसका पिता अपनी सारी खेत गुरुद्वारे के नाम दान करना चाह रहा था। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को पड़ोस के खेत में फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस जांच में सामने आई पूरी सच्चाई इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि हीरा गांव के रहने वाले किसान का शव गांव के बाहर एक खेत से मिला था। आरोपी बेटे ने पड़ोस में रहने वाले वीरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जांच चल रही थी, लेकिन हत्या का कोई सुराग नहीं लग रहा था, जिसके बाद काफी पूछताछ में पता चला कि किसान का बेटा अपने पिता से नाराज चल रहा था। इसी बिंदु पर जब जांच की गई तब सच्चाई सामने निकल कर आई कि आरोपी बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की है। इस मामले में हत्या में प्रयोग होने वाला चाकू भी बरामद कर लिया गया है और आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची