पुजारी यादव मौत प्रकरण में सीबीआई द्वारा 04 पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की खबर



जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा में पुलिस हिरासत में मृत कृष्णा यादव उर्फ पुजारी के मामले में वांछित पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट के शख्त रूख के बाद अब जाकर सीबीआई टीम द्वारा चार आरोपी पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की खबर है। हलांकि अभी भी पांच पुलिस कर्मी फरार चल रहे है। 
यहां बता दे कि विगत माह 11 फरवरी 21 को चक मिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी को थाना बक्शा की पुलिस एक अपराध में घर से उठा कर ले गयी रात में इतना बुरी तरह से मारी पीटी कि सुबह होने के पहले ही पुजारी की मौत हो गयी। घटना की खबर वायरल होते ही क्षेत्र की जनता थाना घेर लिया और खासा बवाल हुआ, सपा के लोग इस घटना को लेकर बवाल काटा था घटना को लेकर जांच टीम लीपा पोती कर रही थी तभी मृतक के भाई की याचिका पर हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई के हवाले कर खुद मानीटरिंग शुरू कर दिया। 
हाईकोर्ट घटना में वांछित पुलिस जनो के गिरफ्तारी को लेकर शख्त थी सीबीआई को कड़ी फटकार भी लगाया था। इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपी पुलिस जनो के गिरफ्तारी हेतु 25 -25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। 
हाईकोर्ट के शख्त रूख के बाद सीबीआई द्वारा अब जाकर चार पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की खबर आई है जबकि अभी भी पांच फरार चल रहे है। 






Comments

  1. जिस तरह पुजारी (कृष्णा) को मारा उसी तरह इन नकारा पुलिस कर्मियों को मारना चाहिए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बीएसए का छापा: कई स्कूलों में बड़ी लापरवाही, 3 प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत